पैर फिसलने से टोंस नदी में बहा युवक, तलाश जारी

Manage

देहरादून। रविवार की सुबह उत्तरकाशी का एक युवक पछवादून स्थिति त्यूनी क्षेत्र में हनोल मंदिर के समीप टोंस नदी में बह गया। मौके पर पहंुची एसडीआरएफ युवक की तलाश कर रही है। काफी देर तक भी युवक का कोई सुराग नही लग पाया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह जखोल निवासी युवक दिनेश पुत्र हरिपाल हनोल मंदिर गया था। इस दौरान वह पैर फिसलने के कारण वह नियंत्रण खो बैठा और टौंस नदी में बह गया। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर एसओ मोरी, एसडीआरएफ टीम, मोरी उत्तरकाशी के एसओ मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। टीम युवक की तलाश में जुटी है।

Leave a Comment