शिक्षा Archives - OneIndiaNet.com https://oneindianet.com/category/education/ OneIndianet News Fri, 27 Sep 2024 17:32:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 शिक्षा विभाग को मिले 292 और अतिथि शिक्षिकः डॉ. धन सिंह रावत https://oneindianet.com/education-department-gets-292-more-guest-teachers-dr-dhan-singh-rawat/ https://oneindianet.com/education-department-gets-292-more-guest-teachers-dr-dhan-singh-rawat/#respond Fri, 27 Sep 2024 15:32:00 +0000 https://oneindianet.com/?p=34734 देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करने के दृष्टिगत प्रवक्ता संवर्ग में 292 और अतिथि शिक्षकों ... Read more

The post शिक्षा विभाग को मिले 292 और अतिथि शिक्षिकः डॉ. धन सिंह रावत appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करने के दृष्टिगत प्रवक्ता संवर्ग में 292 और अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जायेगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती देने के निर्देश दे दिये गये हैं। इन अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी तथा गणित विषय के रिक्त पदों के सापेक्ष की जायेगी।
सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. रावत ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित न हो इसके लिये राज्य सरकार ने प्रवक्ता संवर्ग में 851 और अतिथि शिक्षकों की तैनाती का निर्णय लिया था। जिसके तहत दो चरणों में प्रदेश के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जा चुकी है। इसके उपरांत सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों से विषयवार रिक्त पदों के सापेक्ष अतिथि शिक्षकों की डिमांड मांगी गई थी। जिसके तहत तीसरे चरण में विभिन्न विषयों के 300 रिक्त पदों के सापेक्ष 292 अभ्यर्थियों का चयन पूर्व में तैयार मेरिट सूची से किया गया है। जिसमें गणित में 46, भौतिक विज्ञान में 52, रसायन विज्ञान में 62, जीव विज्ञान 32 तथा अंग्रेजी में 100 अतिथि शिक्षक शामिल हैं। भौतिक विज्ञान में आरक्षित सीटों पर अभ्यर्थी न मिलने पर 8 सीटें रिक्त रह गई हैं। डॉ. रावत ने बताया कि तीसरे चरण के तहत चमोली जनपद में विभिन्न विषयों में 43 अतिथि शिक्षकों को तैनाती दी जायेगी। इसी प्रकार पिथौरागढ़ में 58, पौड़ी 74, अल्मोड़ा 53, उत्तरकाशी 03, टिहरी 08, नैनीताल 07, चम्पावत 22, बागेश्वर 19, रूद्रप्रयाग 10 तथा देहरादून में 03 अतिथि शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर तैनाती दी जायेगी। विभागीय मंत्री ने बताया इन सभी चयनित अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्र के ऐसे विद्यालयों में तैनाती देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं जहां पर शिक्षकों के अधिक पद रिक्त हो ताकि वहां शिक्षकों की कमी को दूर कर शैक्षिक गतिविधियों को सुचारू किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर तथा रूदप्रयाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश जारी किये गये हैं कि किसी भी विद्यालय में शिक्षकों की कमी न हो और विद्यालयों में शिक्षण कार्य निर्बाध रूप से संचालित किया जाय। डा. रावत ने कहा कि सरकार की मंशा प्रदेश में शैक्षिक महौल को बेहतर बनाना है और प्रदेश के नौनिहालों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है।

The post शिक्षा विभाग को मिले 292 और अतिथि शिक्षिकः डॉ. धन सिंह रावत appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/education-department-gets-292-more-guest-teachers-dr-dhan-singh-rawat/feed/ 0
सूबे में एनसीसी कैडेट्स का धुलाई भत्ता हुआ चार गुनाः डॉ. धन सिंह रावत https://oneindianet.com/laundry-allowance-of-ncc-cadets-in-the-state-increased-four-times-dr-dhan-singh-rawat/ https://oneindianet.com/laundry-allowance-of-ncc-cadets-in-the-state-increased-four-times-dr-dhan-singh-rawat/#respond Mon, 03 Jun 2024 14:58:00 +0000 https://oneindianet.com/?p=31926 देहरादून। सूबे के स्कूलों एवं कॉलेजों में एनसीसी विंग में शामिल हजारों कैडेट्स को अब पहले से ज्यादा धुलाई और ... Read more

The post सूबे में एनसीसी कैडेट्स का धुलाई भत्ता हुआ चार गुनाः डॉ. धन सिंह रावत appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
देहरादून। सूबे के स्कूलों एवं कॉलेजों में एनसीसी विंग में शामिल हजारों कैडेट्स को अब पहले से ज्यादा धुलाई और पॉलिश भत्ता दिया जायेगा। राज्य सरकार ने एनसीसी कैडेटों को अनुमन्य धुलाई एवं पॉलिश भत्ते की दरों वृद्धि की मंजूरी दे दी है। जिसके तहत अब कैडेट्स को वर्ती की धुलाई व बूट पॉलिश के लिये रूपये 41 दिये जायेंगे, जबकि पहले यह दर महज 10 रूपये थी। प्रदेशभर के एनसीसी कैडेट्स को शीघ्र ही पुनरीक्षित भत्ते का लाभ दिया जायेगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।
सूबे के उच्च एवं विद्यालयी शिक्षा डा. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेशभर के स्कूलों और कॉलेजों में एनसीसी कैडेट्स की समस्याओं पर राज्य सरकार ने गौर करते हुये उनके धुलाई और पॉलिश भत्ते में इजाफ कर दिया है। सरकार ने कैडेट्स की वर्दी धुलाई व बूट पॉलिश के लिये अनुमन्य दरों को पुनरीक्षित कर वर्तमान दर रूपये 10 में वृद्धि कर 41 रूपये की मंजूरी दे दी है। एनसीसी कैडेट्स को धुलाई व पॉलिश भत्ता के तौर पर अब 41 रूपये दिया जायेगा जो डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में भेजा जायेगा। इस संबंध में शीघ्र ही शासन स्तर से शासनादेश जारी कर दिया जायेगा। डा. रावत ने बताया कि प्रदेश में एनसीसी सीनियर डिविजन कैडेट्स को एक वर्ष में 06 माह जबकि जूनियर डिविजन के कैडेट्स को एक वर्ष में 08 माह हेतु धुलाई एवं पॉलिश भत्ता दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि धुलाई और पॉलिश भत्ते के तौर पर अबतक कैडेट्स को न्यूनतम राशि दी जा रही थी जो कि काफी कम थी। शिक्षा मंत्री डा. रावत ने बताया कि सरकार का फोकस राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में एनसीसी की नई इकाईयों का गठन करना है ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक नौनिहालों को एनसीसी में शामिल होने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई दौर की उच्च स्तरीय वार्ता हो चुकी है और शीघ्र ही विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में एनसीसी की इकाईयां गठित की जायेगी।

The post सूबे में एनसीसी कैडेट्स का धुलाई भत्ता हुआ चार गुनाः डॉ. धन सिंह रावत appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/laundry-allowance-of-ncc-cadets-in-the-state-increased-four-times-dr-dhan-singh-rawat/feed/ 0
हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी ने नाम बदलकर ‘जिज्ञासा यूनिवर्सिटी करने की घोषणा की https://oneindianet.com/himgiri-ji-university-announces-change-of-name-to-jigyasa-university/ https://oneindianet.com/himgiri-ji-university-announces-change-of-name-to-jigyasa-university/#respond Sat, 20 Apr 2024 15:21:21 +0000 https://oneindianet.com/?p=30847 देहरादून: शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध उच्च शिक्षा का एक अग्रणी संस्थान, हिमगिरी जी ... Read more

The post हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी ने नाम बदलकर ‘जिज्ञासा यूनिवर्सिटी करने की घोषणा की appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
देहरादून: शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध उच्च शिक्षा का एक अग्रणी संस्थान, हिमगिरी जी विश्ववि‌द्यालय गर्व से अपनी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर घोषित करता है। तत्काल प्रभाव से, विश्वविद्यालय आधिकारिक तौर पर नए नाम जिजासा विश्वविद्यालय के तहत संचालित होगा। यह नाम परिवर्तन संस्थान के विकास और जान की खोज में जिज्ञासा, आलोचनात्मक सोच और अन्वेषण को बढ़ावा देने के प्रति इसके अटूट समर्पण को दर्शाता है। “जिज्ञासा” का संस्कृत में अनुवाद “जिज्ञासा” है, जो जांच की भावना का प्रतीक है जो अपनी स्थापना के बाद से विश्ववि‌द्यालय के लोकाचार के केंद्र में रही है।

शिक्षा के माध्यम से बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए व्यक्तियों को सशक्त बनाने की दृष्टि से स्थापित, जिज्ञासा विश्ववि‌द्यालय एक नवीनीकृत पहचान को अपनाते हुए अपने संस्थापक सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध है जो छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और हितधारकों के अपने विविध समुदाय के साथ प्रतिध्वनित होती है। प्रोफेसर डॉ. बी.एस. जिज्ञासा विश्वविद्यालय के कुलपति नागेंद्र पाराशर ने नाम परिवर्तन के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, जैसे ही हम जिज्ञासा विश्ववि‌द्यालय के रूप में इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, हम बौद्धिक जिज्ञासा, शैक्षणिक कठोरता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि करते हैं। असाधारण शिक्षा प्रदान करने और नेताओं की अगली पीढ़ी का पोषण करने की हमारी प्रतिबद्धता अटूट बनी हुई है।” विश्ववि‌द्यालय आश्वासन देता है कि सभी शैक्षणिक कार्यक्रम, परिसर सुविधाएं और चल रही पहल बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगी। नए नाम में परिवर्तन वर्तमान और भावी छात्रों, पूर्व छात्रों और भागीदारों के लिए निर्बाध होगा। जिज्ञासा विश्ववि‌द्यालय और उसके कार्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया www.hzu.edu.in पर जाए.जिज्ञासा विश्ववि‌द्यालय के बारे में: जिज्ञासा विश्ववि‌द्यालय, जिसे पहले हिमगिरी जी विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था, अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान और सामुदायिक जुड़ाव के लिए प्रतिबद्ध उच्च शिक्षा का एक प्रसिद्ध संस्थान है। विविध प्रकार के कार्यक्रमों और जीवंत शिक्षण वातावरण के साथ, जिज्ञासा विश्ववि‌द्यालय व्यक्तियों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास करने और समाज में सार्थक योगदान देने का अधिकार देता है।

The post हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी ने नाम बदलकर ‘जिज्ञासा यूनिवर्सिटी करने की घोषणा की appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/himgiri-ji-university-announces-change-of-name-to-jigyasa-university/feed/ 0