विविध Archives - OneIndiaNet.com https://oneindianet.com/category/misc/ OneIndianet News Thu, 15 May 2025 21:19:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 माणा गांव में शुरू हुआ पुष्कर कुंभ, दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी https://oneindianet.com/pushkar-kumbh-started-in-mana-village-devotees-of-south-india-take-a-dip-of-faith/ https://oneindianet.com/pushkar-kumbh-started-in-mana-village-devotees-of-south-india-take-a-dip-of-faith/#respond Thu, 15 May 2025 15:18:41 +0000 https://oneindianet.com/?p=42112 देहरादून। चमोली के सीमांत गांव माणा में स्थित केशव प्रयाग में 12 वर्षों बाद विधि विधान के साथ पुष्कर कुंभ ... Read more

The post माणा गांव में शुरू हुआ पुष्कर कुंभ, दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
देहरादून। चमोली के सीमांत गांव माणा में स्थित केशव प्रयाग में 12 वर्षों बाद विधि विधान के साथ पुष्कर कुंभ का आयोजन शुरु हो गया है। जिसे लेकर बदरीनाथ धाम के साथ ही माणा गाँव में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है। पुष्कर कुंभ के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से यहां तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माणा गांव के केशव प्रयाग में आयोजित पुष्कर कुंभ को लेकर पैदल मार्ग का सुधारीकरण किया गया है। यहां पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न भाषाओं में साइन बोर्ड लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुंभ के सुचारू संचालन के लिए जहां पैदल मार्ग पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं संगम तट पर एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती भी की गई है। उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन को पुष्कर कुंभ के आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि, चमोली जिले के सीमांत गांव माणा में 12 वर्षों के बाद पुष्कर कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। धार्मिक परंपरा के अनुसार जब 12 वर्षों में बृहस्पति ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करता है, तो माणा गांव स्थित अलकनंदा और सरस्वती नदियों संगम पर स्थित केशव प्रयाग में पुष्कर कुंभ का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में मुख्य रूप से दक्षिण भारत के वैष्णव मतावलम्बी प्रतिभाग करते हैं।
क्या है पुष्कर कुंभ का धार्मिक महत्वः हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माणा गांव के पास स्थित केशव प्रयाग में महर्षि वेदव्यास ने तपस्या करते हुए हिन्दू धर्म के पौराणिक ग्रंथ महाभारत की रचना की थी। यह भी कहा जाता है कि दक्षिण भारत के महान आचार्य रामानुजाचार्य और माधवाचार्य ने इसी स्थान पर माँ सरस्वती से ज्ञान प्राप्त किया था। जिसके चलते अपनी पौराणिक परंपराओं के संरक्षण के लिए बद्रीनाथ धाम के समीप स्थित माणा गांव पहुंच कर केशव प्रयाग में स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि तीर्थ स्थल न केवल हमारी धार्मिक आस्था के केंद्र हैं, बल्कि ये देश की एकता और सांस्कृतिक एकजुटता के भी प्रतीक हैं। विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालु इन स्थलों पर एकत्र होकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करते हैं। इसी क्रम में माणा गांव में आयोजित पुष्कर कुंभ, उत्तर को दक्षिण से जोड़ रहा है।

The post माणा गांव में शुरू हुआ पुष्कर कुंभ, दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/pushkar-kumbh-started-in-mana-village-devotees-of-south-india-take-a-dip-of-faith/feed/ 0
भगवान विष्णु को समर्पित बधाणीताल झील का होगा कायाकल्प https://oneindianet.com/badhanital-lake-to-be-rejuvenated-dedicated-to-lord-vishnu/ https://oneindianet.com/badhanital-lake-to-be-rejuvenated-dedicated-to-lord-vishnu/#respond Thu, 15 May 2025 15:16:41 +0000 https://oneindianet.com/?p=42109 रुद्रप्रयाग,। विकासखण्ड जखोली के अंतर्गत जिले के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल में एक बधाणीताल के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए 3.36 ... Read more

The post भगवान विष्णु को समर्पित बधाणीताल झील का होगा कायाकल्प appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
रुद्रप्रयाग,। विकासखण्ड जखोली के अंतर्गत जिले के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल में एक बधाणीताल के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए 3.36 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। वित्तीय स्वीकृति प्रदान होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आभार व्यक्त किया।
बता दें कि 14 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाणीताल पर्यटन एवं विकास मेले में आकर बधाणीताल को एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। इसके लिए पर्यटन विभाग ने ग्रामीण निर्माण विभाग के साथ मिलकर बधाणीताल के सौंदर्यीकरण एवं विकास का खाका तैयार किया और डीपीआर तैयार कर शासन में स्वीकृति के लिए भेजी। शासन स्तर से बधाणीताल के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए 3.36 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 134.60 लाख जारी किए गए। बधाणीताल के सौंदर्यीकरण का कार्य कार्यदायी संस्था ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि बधाणीताल जिले का एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है। लम्बे समय से इसके सौंदर्यीकरण की मांग थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता की इस मांग को पूरा किया है। जल्द ही इसका कार्य शुरू होगा। बधाणीताल एक खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा और क्षेत्र के स्थानीय लोगों को बड़ा रोजगार का साधन बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा की बरसीर-बधाणीताल के लिए 26 करोड़ की लागत से डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में पर्यटकों को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।

The post भगवान विष्णु को समर्पित बधाणीताल झील का होगा कायाकल्प appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/badhanital-lake-to-be-rejuvenated-dedicated-to-lord-vishnu/feed/ 0
उत्तराखंड में तीन साल में 3044 महिला अपराध के मामले दर्ज, जिनमें 2583 बलात्कार के मामले https://oneindianet.com/uttarakhand-registers-3044-cases-of-crimes-against-women-in-three-years-including-2583-cases-of-rape/ https://oneindianet.com/uttarakhand-registers-3044-cases-of-crimes-against-women-in-three-years-including-2583-cases-of-rape/#respond Thu, 15 May 2025 15:14:13 +0000 https://oneindianet.com/?p=42105 देहरादून। उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर निरंतर आंदोलनों और प्रयासों के बावजूद राज्य में गंभीर महिला अपराधों के आंकड़े ... Read more

The post उत्तराखंड में तीन साल में 3044 महिला अपराध के मामले दर्ज, जिनमें 2583 बलात्कार के मामले appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
देहरादून। उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर निरंतर आंदोलनों और प्रयासों के बावजूद राज्य में गंभीर महिला अपराधों के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। वर्ष 2022 से 2024 के बीच उत्तराखंड में कुल 3044 गंभीर महिला अपराध दर्ज किए गए, जिनमें 2583 बलात्कार, 327 महिला अपहरण और 134 दहेज हत्या शामिल हैं। हालांकि वर्ष 2024 में 2022 की तुलना में महिला अपराधों में 5प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जो मामूली राहत की बात है। सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से आरटीआई के तहत प्राप्त हुई है। पुलिस मुख्यालय की लोक सूचना अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक (कार्मिक) शाहजहां जावेद खान ने पत्र संख्या 586/2024 के माध्यम से वर्ष 2022, 2023 और 2024 के गंभीर महिला अपराधों का तुलनात्मक विवरण साझा किया है।
महिला अधिकारों के लिए सक्रिय संगठनों का कहना है कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि उत्तराखंड जैसे शांत समझे जाने वाले राज्य में भी महिला सुरक्षा एक गंभीर चुनौती बनी हुई है। वे चाहते हैं कि सरकार और पुलिस मिलकर संवेदनशील जिलों में महिला सुरक्षा पर विशेष योजना बनाकर काम करें। उत्तराखंड में तीन वर्षों के दौरान बलात्कार, महिला अपहरण और दहेज हत्या जैसे अपराधों की बड़ी संख्या यह स्पष्ट करती है कि महिला सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति और प्रभावी क्रियान्वयन की जरूरत है। हालांकि, अपराधों में आशिक गिरावट राहत देती है, लेकिन जमीनी स्तर पर जागरूकता और कानून के सख्त पालन की सख्त दरकार है।

The post उत्तराखंड में तीन साल में 3044 महिला अपराध के मामले दर्ज, जिनमें 2583 बलात्कार के मामले appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/uttarakhand-registers-3044-cases-of-crimes-against-women-in-three-years-including-2583-cases-of-rape/feed/ 0
बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति विकसित करेगा ‘जादुई पिटारा’ः डॉ. धन सिंह रावत   https://oneindianet.com/magic-pitara-to-develop-learning-tendency-in-children-dr-dhan-singh-rawat/ https://oneindianet.com/magic-pitara-to-develop-learning-tendency-in-children-dr-dhan-singh-rawat/#respond Thu, 15 May 2025 15:11:35 +0000 https://oneindianet.com/?p=42101 देहरादून/पौड़ी। प्रदेशभर के प्राथमिक विद्यालयों में ‘जादुई पिटारे’ के माध्यम से बच्चों में सीखने की समझ विकसित की जायेगी। इस ... Read more

The post बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति विकसित करेगा ‘जादुई पिटारा’ः डॉ. धन सिंह रावत   appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
देहरादून/पौड़ी। प्रदेशभर के प्राथमिक विद्यालयों में ‘जादुई पिटारे’ के माध्यम से बच्चों में सीखने की समझ विकसित की जायेगी। इस पिटारे में बच्चों के लिये खिलौने, कठपुतलियां, दिलचस्प कहानियां उपलब्ध कराई गई है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा इस खेल आधारित शिक्षण सामग्री को 3 से 8 आयु वर्ष के बच्चों के लिये तैयार किया गया है। इस जादुई पिटारे को प्रदेशभर के सभी प्राथमिक विद्यालयों में उपलब्ध कराया जायेगा। प्रथम चरण में पौड़ी और पिथौरागढ़ जनपद के दो हजार से अधिक विद्यालयों में जादुई पिटारा उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि शेष 11 जनपदों में जादुई पिटारा शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं।
सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अपने विद्यानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाबौं के ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा विकसित खेल आधारित अधिगम सामग्री ‘जादुई पिटारा’ वितरित किया। इस अवसर पर डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के बुनियादी स्तर को मजबूत करने के लिये राज्य सरकार शिक्षा से संबंधित विभिन्न नवीन तकनीकों को प्रदेश में लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसा के अनुरूप एनसीईआरटी द्वारा विकसित नया स्टडी मटेरियल ‘जादुई पिटारा’ को प्रदेशभर के प्राथमिक विद्यालयों में उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत प्रथम चरण में पौड़ी और पिथौरागढ़ जनपद के 2327 प्राथमिक विद्यालयों में जादुई पिटारे वितरित किये जा चुके है। जिसमें पौड़ी जनपद में 1354 प्राथमिक विद्यालय जबकि पिथौरागढ़ जनपद में 973 विद्यालय शामिल हैं। विभागीय मंत्री डा. रावत ने बताया कि द्वितीय चरण में शेष 11 जनपदों के 8939 प्राथमिक विद्यालयों में जादुई पिटारा वितरित किया जायेगा। जिसमें अल्मोड़ा जनपद के 1248, बागेश्वर 561, चमोली 919, चम्पावत 477, देहरादून 881, हरिद्वार 666, नैनीताल 937, रूद्रप्रयाग 521, टिहरी 1265, ऊधमसिंह नगर 778 तथा उत्तरकाशी जनपद के 686 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जादुई पिटारा प्रथमिक स्तर पर 3 से 8 वर्ष के बच्चों पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी, सीखने की ललक, चिंतन कौशल, गणित और भावनात्मक कल्याण को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इस पिटारे में बच्चों के लिये खिलौने, पहेलियां, दिलचस्प कहानियां उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा खेल, चित्रकला, नृत्य व संगीता पर आधारित शिक्षा भी जादुई पिटारा में शामिल हैं।

The post बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति विकसित करेगा ‘जादुई पिटारा’ः डॉ. धन सिंह रावत   appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/magic-pitara-to-develop-learning-tendency-in-children-dr-dhan-singh-rawat/feed/ 0
चारधाम यात्रा 2025 के पहले दो सप्ताह में 2024 की तुलना में 31 प्रतिशत की गिरावट https://oneindianet.com/chardham-yatra-2025-drops-by-31-percent-compared-to-2024-in-the-first-two-weeks/ https://oneindianet.com/chardham-yatra-2025-drops-by-31-percent-compared-to-2024-in-the-first-two-weeks/#respond Thu, 15 May 2025 15:09:06 +0000 https://oneindianet.com/?p=42099 देहरादून। चार धाम यात्रा 2025 के पहले दो सप्ताह में श्रद्धालुओं की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में काफी ... Read more

The post चारधाम यात्रा 2025 के पहले दो सप्ताह में 2024 की तुलना में 31 प्रतिशत की गिरावट appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
देहरादून। चार धाम यात्रा 2025 के पहले दो सप्ताह में श्रद्धालुओं की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में काफी गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून स्थित उत्त्तराखंड के पर्यारवण और क्लाइमेट के मुद्दों की डाटा बेस्ड एडवोकेसी पर काम करने वाली संस्था, सोशल डेवलेपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन (एसडीसी) फाउंडेशन के विश्लेषण के अनुसार, 30 अप्रैल से 13 मई के बीच कुल 6,62,446 श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री पहुंचे। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि 10 मई से 23 मई 2024 में 9,61,302 श्रद्धालु यात्रा पर आए थे। यह 2,98,856 यानी लगभग तीन लाख की गिरावट दर्शाता है, जो कुल मिलाकर 31 प्रतिशत की कमी है। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने कहा कि इस गिरावट को  मौजूदा भारत-पाक तनाव के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। पिछले कुछ हफ्तों में सीमा पर हुई सैन्य हलचल और संघर्षों ने आम जनता की मानसिकता और यात्रा के आत्मविश्वास पर असर डाला है। खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी देखी गई है। चार धाम यात्रा का स्वरूप अंतर-राज्यीय आवाजाही और सामूहिक यात्रा पर आधारित होता है, जिससे यह असर सीधा पड़ा है।
यात्रा की धीमी शुरुआत के बावजूद, एसडीसी फाउंडेशन को आने वाले दिनों में यात्रियों की स्वत यात्राओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। “पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, यात्रा आमतौर पर मई के दूसरे पखवाड़े और जून के पहले पखवाड़े में चरम पर होती है। यदि सुरक्षा की स्थिति स्थिर होती है, तो इस महीने के उत्तरार्ध में यात्रियों की संख्या में उछाल आने की पूरी संभावना है,” उन्होंने कहा। यात्रा के संभावित उछाल के बावजूद अनूप नौटियाल ने चेताया कि कम संख्या का यह चरण उत्तराखंड सरकार के लिए बेहद बड़ी चिंता का विषय होना चाहिए और युद्ध स्तर पर सुधारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा भारत-पाक तनाव के बाद उठाए गए कदमों का उदाहरण देते हुए कहा, “उन्होंने तुरंत सुविधाएं बढ़ाईं और विश्वास बहाली हेतु प्रभावशाली संवाद किया। उत्तराखंड में भी ऐसे ही सक्रिय और निर्णायक प्रयास की आवश्यकता है।
एसडीसी फाउंडेशन ने राज्य सरकार से अपील की है कि वह तत्काल जिलेवार प्रशासन, मंदिर समितियों, होटल व्यवसायियों, घोड़ा-खच्चर ऑपरेटरों, यात्रा एजेंसियों, व्यापार मंडलों और स्थानीय समुदायों के साथ बैठकें बुलाए ताकि तीर्थयात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके।
चार धाम यात्रा जैसे सीजनल यात्री रिएक्टिव नहीं, बल्कि प्रो-एक्टिव प्लानिंग की मांग करते हैं। इस यात्रा पर हजारों परिवारों और व्यवसायों की रोज़ी-रोटी और जीविका निर्भर करती है। इसलिए पहले दो हफ्तों में तीन लाख श्रद्धालुओं की भारी गिरावट को देखते हुए कुछ त्वरित निर्णय लेने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी दोहराया कि उन्होंने 2024 में ‘उत्तराखंड चार धाम यात्रारू डाटा इनसाइट्स, चौलेंजेस और ऑपर्च्युनिटीज’ नाम से एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसे उस समय मुख्य सचिव को सौंपा गया था। “उस रिपोर्ट में हमने कैरींग कैपेसिटी, भीड़ प्रबंधन, पर्यावरण सुरक्षा और रियल-टाइम कम्युनिकेशन के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश सुझाए थे। दुर्भाग्यवश, इनमें से कई सिफारिशों पर अब तक अमल नहीं हुआ है,” अनूप नौटियाल ने कहा।

The post चारधाम यात्रा 2025 के पहले दो सप्ताह में 2024 की तुलना में 31 प्रतिशत की गिरावट appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/chardham-yatra-2025-drops-by-31-percent-compared-to-2024-in-the-first-two-weeks/feed/ 0
कैंची धाम बाईपास के लिये वन भूमि प्रस्ताव को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति https://oneindianet.com/forest-land-proposal-for-kanchi-dham-bypass-gets-in-principle-approval/ https://oneindianet.com/forest-land-proposal-for-kanchi-dham-bypass-gets-in-principle-approval/#respond Thu, 15 May 2025 15:06:00 +0000 https://oneindianet.com/?p=42096 देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कैंची धाम के आस पास एन० एच० 109 ई० में वाहनों के अत्यधिक दवाव ... Read more

The post कैंची धाम बाईपास के लिये वन भूमि प्रस्ताव को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कैंची धाम के आस पास एन० एच० 109 ई० में वाहनों के अत्यधिक दवाव व जाम के दृष्टिगत सुगम व सुरक्षित यातायात हेतु वर्ष 2023 में कैंची बाईपास मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की गयी थी। 19 की.मी. लम्बे कैंची धाम बाईपास मोटर मार्ग में शिप्रा नदी पर एक सेतु का भी निर्माण किया जाना है, जिसके प्रथम 8 किमी के निर्माण/चौड़ीकरण डामरीकरण हेतु रु 1214.71 लाख की धनराशि भी लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करायी गयी है। मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अवशेष 11.00 किमी0 मोटर मार्ग में वन भूमि आने के कारण वन भूमि प्रस्ताव ऑनलाइन गठित कर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार को वन भूमि हस्तान्तरण हेतु प्रेषित किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा किये गये विशेष प्रयासों से गुरुवार को हुई आरईसी की बैठक मे पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वन भूमि हस्तान्तरण की सहमति प्रदान कर दी गयी है। शीघ्र ही मार्ग निर्माण हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी। कैंची धाम में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत यातायात की सुगमता के लिये मुख्यमंत्री द्वारा यहां बाईपास निर्माण की घोषणा की गई थी साथ ही वन भूमि हस्तान्तरण की स्वीकृति के लिये पिछले सप्ताह केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से भेट कर इनकी स्वीकृति का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंची धाम बाईपास के लिए वन भूमि प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद उक्त सड़क का तेजी से निर्माण किया जा सकेगा, जिससे क्षेत्रीय लोगों एवं पर्यटकों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी साथ ही कैंची धाम और भवाली के पास लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

The post कैंची धाम बाईपास के लिये वन भूमि प्रस्ताव को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/forest-land-proposal-for-kanchi-dham-bypass-gets-in-principle-approval/feed/ 0
राज्य सरकार चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशीलः डॉ. आर राजेश कुमार https://oneindianet.com/state-government-is-fully-sensitive-to-the-problems-of-doctors-dr-r-rajesh-kumar/ https://oneindianet.com/state-government-is-fully-sensitive-to-the-problems-of-doctors-dr-r-rajesh-kumar/#respond Thu, 15 May 2025 14:54:51 +0000 https://oneindianet.com/?p=42092 देहरादून। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. मनोज वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य ... Read more

The post राज्य सरकार चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशीलः डॉ. आर राजेश कुमार appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
देहरादून। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. मनोज वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार से मुलाक़ात कर चिकित्सा समुदाय से जुड़ी विभिन्न लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के विशेषज्ञ चिकित्सकों से संबंधित प्रमुख समस्याओं को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया।
वार्ता के दौरान संघ ने विशेष रूप से उन विशेषज्ञ चिकित्सकों के हित में बात रखी जो वर्ष 2016 और 2017 में पोस्ट ग्रेजुएशन हेतु गए थे। इन्हें अनुमन्य किए गए असाधारण अवैतनिक अवकाश को अवैतनिक अध्ययन अवकाश में परिवर्तित किए जाने की माँग प्रमुखता से उठाई गई। यह परिवर्तन न केवल सेवा पुस्तिका में स्पष्टता लाएगा, बल्कि चिकित्सकों की वरिष्ठता और भविष्य की प्रोन्नति पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरतापूर्वक सुना और कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। पीजी में गए चिकित्सकों के अध्ययन अवकाश से जुड़ा यह विषय तकनीकी व प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और हम इसे यथोचित प्राथमिकता के साथ हल करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की मंशा है कि चिकित्सकगण बिना अनावश्यक बाधाओं के अपने दायित्वों का निर्वहन करें और उनकी सेवा संबंधित सभी विषयों का निराकरण पारदर्शिता एवं नियमों के अनुरूप किया जाए। स्वास्थ्य सचिव के इस आश्वासन से चिकित्सा समुदाय में संतोष और भरोसे का वातावरण बना है। इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉ. परमार्थ जोशी, डॉ. निशांत अंजुम एवं डॉ. अभिषेक नौटियाल भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर चिकित्सा समुदाय में नवीन आशा, विश्वास एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।

The post राज्य सरकार चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशीलः डॉ. आर राजेश कुमार appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/state-government-is-fully-sensitive-to-the-problems-of-doctors-dr-r-rajesh-kumar/feed/ 0
जूते निकालने के लिए गंगनहर में कूदा व्यापारी, तलाश जारी https://oneindianet.com/search-continues-in-ganganahar-for-removal-of-shoes/ https://oneindianet.com/search-continues-in-ganganahar-for-removal-of-shoes/#respond Thu, 15 May 2025 12:48:07 +0000 https://oneindianet.com/?p=42089 रुड़की। गुरूवार सुबह गंगनहर में गिरे जूते की जोड़ी को निकालने के लिए एक व्यापारी ने गंगनहर में छलांग लगा ... Read more

The post जूते निकालने के लिए गंगनहर में कूदा व्यापारी, तलाश जारी appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
रुड़की। गुरूवार सुबह गंगनहर में गिरे जूते की जोड़ी को निकालने के लिए एक व्यापारी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। जलपुलिस व्यापारी की तलाश कर रही है।  लेकिन व्यापारी का अभी तक कुछ नही पता चल सका है।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेडी महावतपुर गांव निवासी 55 वर्षीय मुंतजिर पुत्र निसार अहमद अलग-अलग पीठ बाजारों में जूते बेचने का काम करता है। रुड़की में गंगनहर किनारे पीठ बाजार लगता है, इसी पीठ बाजार में उसने अपनी दुकान लगा रखी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसका एक जोड़ी जूता गंगनहर में गिर गया, जिसे निकालने के लिए व्यापारी ने गंगनहर में छलांग लगा दी।
इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में डूबने लगा। व्यापारी को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर की आवाज सुनकर पास ही रहने वाले मोनू जलवीर ने व्यापारी को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाकर बचाने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी गंगनहर की तेज धारा में ओझल हो गया। सूचना पाकर जल पुलिस के गोताखोर भी मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश शुरू की गई। लेकिन व्यापारी का कुछ पता नहीं चल सका। जल पुलिसकर्मी सचिन ने बताया कि गंगनहर में डूबकर लापता हुए व्यापारी की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया है। लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

The post जूते निकालने के लिए गंगनहर में कूदा व्यापारी, तलाश जारी appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/search-continues-in-ganganahar-for-removal-of-shoes/feed/ 0
देश के सैनिकों के नाम श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में की पूजा-अर्चना, महाभिषेक पूजा संपन्न की https://oneindianet.com/puja-archana-mahabhishek-puja-performed-at-shri-nrishingha-temple-jyortimath-in-the-name-of-the-countrys-soldiers/ https://oneindianet.com/puja-archana-mahabhishek-puja-performed-at-shri-nrishingha-temple-jyortimath-in-the-name-of-the-countrys-soldiers/#respond Wed, 14 May 2025 15:49:54 +0000 https://oneindianet.com/?p=42086 ज्योर्तिमठ/गोपेश्वर। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी दर्शन पूजा-अर्चना तथा यात्रा व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु आज ... Read more

The post देश के सैनिकों के नाम श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में की पूजा-अर्चना, महाभिषेक पूजा संपन्न की appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
ज्योर्तिमठ/गोपेश्वर। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी दर्शन पूजा-अर्चना तथा यात्रा व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु आज बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं। यहां पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों तथा हकहकूकधारियों ने उनका तथा उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती तथा उपाध्यक्ष विजय कपरवाण का फूलमालाओं परंपरागत वाद्ययंत्रों ढोल दमाऊं से भब्य स्वागत किया। श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन पूजा-अर्चना के बाद  उन्होंने बदरीनाथ धाम रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक में यात्रा व्यवस्थाओं को अधिक चुस्त दुरुस्त किये जाने हेतु निर्देश दिये। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट एवं निजी  सचिव प्रमोद नौटियाल बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ सहित सभी अधिकारी कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।
इससे पहले आज ही बुधवार को बीकेटीसी अध्यक्ष ने श्री नृसिंह बदरी ज्योर्तिमठ  में दर्शन किये तथा देश के सैनिकों के नाम  महाभिषेक पूजा संपन्न की देश प्रदेश के खुशहाली की कामना की।एवं  बीकेटीसी यात्री विश्राम गृह ज्योर्तिमठ  का निरीक्षण किया उनके साथ बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी पूजा में शामिल हुए। श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में पूजा-अर्चना, तथा निरीक्षण पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष ने शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती से ज्योर्तिमठ स्थित मठ में भेंट की तथा आशीर्वाद लिया तथा उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। बीते  सोमवार 12 मई  को बीकेटीसी अध्यक्ष ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये यात्रा व्यवस्थाओं  का निरीक्षण किया था मंगलवार 13 मई  को यात्री विश्राम गृह गुप्तकाशी  सहित श्री विद्यापीठ फार्मेसी विद्यापीठ गुप्तकाशी का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया इसके पश्चात  इसी दिन रात्रि को बीकेटीसी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ज्योर्तिमठ पहुंचे तथा  ज्योर्तिमठ में भी आज बुधवार सुबह बुधवार को बीकेटीसी अध्यक्ष का पारंपरिक वाद्ययंत्रों ढोल -दमाऊं आदि  के साथ फूल मालाओं से भब्य स्वागत हुआ स्वागत करनेवालों में भाजपा नेता सुभाष डिमरी,मंडल अध्यक्ष अमित सती, देवपुजाई समिति अध्यक्ष अनिल नंबूदरी,रमेश कुनियाल, मोहित चंदोला,सभासद ललिता देवी, सभासद प्रवेश डिमरी सहित कार्यकर्तागण शामिल थे।  श्री नृसिंह बदरी के दर्शन कर देश के सैनिकों के नाम महाभिषेक पूजा में शामिल हुए।
यात्री विश्राम गृह ज्योर्तिमठ का निरीक्षण किया  तथा बीकेटीसी ज्योर्तिमठ कार्यालय का निरीक्षणकर अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया बैठक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण प्रबंधक भूपेंद्र राणा, आचार्य वाणी विलास डिमरी अतुल डिमरी, श्री नृसिंह मंदिर पुजारी सुशील सहित सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
बीकेटीसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बीकेटीसी अध्यक्ष ने  11  मई रविवार प्रातरू को सर्वप्रथम तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थिति मंदिर समिति के चंद्रभागा यात्री विश्राम गृह  का निरीक्षण किया ।इसी दिन देवप्रयाग एवं डालमिया यात्री विश्राम गृह श्रीनगर, कलियासौड़- धारी देवी सहित रूद्रप्रयाग यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण कर उखीमठ पहुंचे थे
बीकेटीसी  अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी एवं  उपाध्यक्ष  ऋषि प्रसाद सती एवं उपाध्यक्ष विजय कपरवाण  आज भगवान बदरीविशाल की शायं कालीन आरती में शामिल होंगे। 15 मई गुरूवार को बीकेटीसी अध्यक्ष भगवान बदरीविशाल की प्रातः कालीन महाभिषेक पूजा में शामिल होंगे रावल सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट , अमित बंदोलिया महाभिषेक पूजा संपन्न करेंगें। बुधवार को बीकेटीसी अध्यक्ष ने बदरीनाथ धाम में  निर्माण कार्यों तथा यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया दर्शन पंक्ति में तीर्थयात्रियों की कुशल क्षेम मालूम की तथा सुझाव सुने। मंदिर परिसर, कार्यालय, तोसाखाना, पुलिस कंट्रोल रूम, प्राथमिक उपचार केंद्र,सीसीटीवी कक्ष, प्रसाद काउंटर,भोग मंडी, तप्तकुंड, गांधी घाट तथा ब्रह्म कपाल क्षेत्र का भी निरीक्षण तथा बदरीनाथ मास्टर प्लान का अवलोकन किया।  पुलिस एवं सुरक्षा से जुड़ी ऐजेंसियों के अधिकारियों से श्री बदरीनाथ धाम तथा माणा में आयोजित हो रहे पुष्कर कुंभ की जानकारी ली। तप्तकुंड क्षेत्र में श्री बदरीश पंडा पंचायत पदाधिकारियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष से भेंट की तथा उनका अभिनंदन किया।इस दौरान दोनों  बीकेटीसी उपाध्यक्ष एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल  एवं  अधिकारीगण भी निरीक्षण में साथ रहे एवं व्यवस्थाओं से अध्यक्ष को अवगत कराया। 15 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष श्री बदरीनाथ धाम से वापस देहरादून पहुंचेगे। भ्रमण के दौरान पीआरओ अजय जी,श्रेयांस द्विवेदी, आर्किटेक्ट अजीत, भी साथ है। बदरीनाथ धाम में  बीकेटीसी अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी,  जिला पंचायत सदस्य देवीदत्त जोशी,भाजपा नेता विनोद नवानी सहित धीरज मोनू पंचभैया, जिला मंत्री लक्ष्मण फरकिया, भास्कर पांडेय आदि मौजूद थे।

The post देश के सैनिकों के नाम श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में की पूजा-अर्चना, महाभिषेक पूजा संपन्न की appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/puja-archana-mahabhishek-puja-performed-at-shri-nrishingha-temple-jyortimath-in-the-name-of-the-countrys-soldiers/feed/ 0
पीडब्ल्यू की वैष्णवी प्रताप ने रुड़की से सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में  हासिल किए 99.4 प्रतिशत अंक https://oneindianet.com/pws-vaishnavi-pratap-scores-99-4-marks-in-cbse-class-10-exams-from-roorkee/ https://oneindianet.com/pws-vaishnavi-pratap-scores-99-4-marks-in-cbse-class-10-exams-from-roorkee/#respond Wed, 14 May 2025 15:10:29 +0000 https://oneindianet.com/?p=42079 रुड़की। उत्तराखंड शिक्षा कंपनी, फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) ने अपनी छात्रा वैष्णवी प्रताप की सफलता का जश्न मनाया। जिसने सीबीएसई की कक्षा ... Read more

The post पीडब्ल्यू की वैष्णवी प्रताप ने रुड़की से सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में  हासिल किए 99.4 प्रतिशत अंक appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
रुड़की। उत्तराखंड शिक्षा कंपनी, फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) ने अपनी छात्रा वैष्णवी प्रताप की सफलता का जश्न मनाया। जिसने सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत (500 में से 497 अंक) प्राप्त किए। उत्तराखंड के रुड़की की रहने वाली वैष्णवी ने तीन विषयों में 100/100 अंक प्राप्त किए, और साइंस में 99 अंक हासिल किए।
वैष्णवी के परिवार में चार लोग हैं, उसके पिता जो एक गांव विकास अधिकारी हैं, उसकी मां जो गृहिणी हैं लेकिन पहले वकील रह चुकी हैं, और एक बड़ा भाई है। उसने एक ठोस पढ़ाई का टाइम टेबल बनाया, और ध्यान दिया कि हर विषय को अच्छे से समझे। उसने एनसीईआरटी की किताबें, पिछले सालों के पेपर, सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट्स से खूब अभ्यास किया। वैष्णवी ने ये भी कहा कि फिजिक्सवाला के वीडियो लेक्चर और व्यवस्थित तरीके से तैयारी करने ने उसे सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद की। वैष्णवी की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश एक व्यक्तिगत अनुभव से जुड़ी हुई है। एक गंभीर हादसे के बाद, उसने देखा कि डॉक्टरों ने कितनी शांति और प्रभावी तरीके से स्थिति को संभाला और उसकी रिकव्री में मदद की। उनकी देखभाल ने सब कुछ बदल दिया। वह पल मेरे साथ हमेशा रहा, और तभी मुझे समझ में आया कि मुझे मेडिसिन की पढ़ाई करनी है। वैष्णवी को विज्ञान, खासकर बायोलॉजी, में स्वाभाविक रुचि है, और अब वह नीट पास करने के लिए कड़ी मेहनत करने की उम्मीद करती है। एक कोट जो वह अक्सर खुद को याद दिलाती है, वह है, “अगर तुम स्वर्ग में जाना चाहते हो, तो पहले मरना होगा।” इसका मतलब समझाते हुए उसने कहा, “अगर तुम कुछ अहम हासिल करना चाहते हो, तो उसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी। जिंदगी मुश्किल है, लेकिन हमेशा मौके देती है।” अलख पांडे, शिक्षक, संस्थापक और सीईओ, पीडब्ल्यू, ने कहा, ष्वैष्णवी का रिजल्ट नियमित मेहनत और सही संसाधनों की अहमियत का उदाहरण है। पीडब्ल्यू में, हम अलग-अलग बैकग्राउंड से आए छात्रों को उनके शैक्षिक लक्ष्यों की तैयारी में मदद करने की कोशिश करते हैं।”

The post पीडब्ल्यू की वैष्णवी प्रताप ने रुड़की से सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में  हासिल किए 99.4 प्रतिशत अंक appeared first on OneIndiaNet.com.

]]>
https://oneindianet.com/pws-vaishnavi-pratap-scores-99-4-marks-in-cbse-class-10-exams-from-roorkee/feed/ 0